-
सुशांत सिंह राजपूत मामला पकडऩे लगा तूल
मुंबई/दि.१२-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने कहा कि मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है. मैं मुंबई पुलिस को 50 साल से जानता हूं. जो भी चीजें हो रही हैं और जो भी चर्चाएं की जा रही हैं, वह सही नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि किसी ने आत्महत्या कर ली, लेकिन कोई किसानों की खुदकुशी की चर्चा नहीं कर रहा है. एक किसान ने मुझे बताया कि 20 से अधिक किसान आत्महत्या कर चुके हैं, किसी ने भी इस बारे में बात नहीं की.उन्होंने कहा कि मैंने 50 साल से मुंबई पुलिस को करीब से देखा है. मुझे यहां की पुलिस पर व राज्य की सिस्टम पर पूरा भरोसा है. यदि कोई महाराष्ट्र पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा है तो मुझे उसपर कुछ नहीं कहना है. यदि कोई इस मामले में सीबीआई जांच की अपील करता है तो मैं इसका विरोध नहीं कर रहा हूं. शरद पवार ने कहा कि पार्थ पवार की बातों पर मुझे कुछ नहीं कहना है, वह अभी पूरी तरह से अपरिपक्व हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता माजिद मेमन ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, सुशांत अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितने कि मृत्यु के बाद हैं. प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति से कहीं ज्यादा मीडिया अब सुशांत को स्पेस दे रहा है.
उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, जब कोई अपराध जांच चरण में होता है, तो गोपनीयता को बनाए रखना पड़ता है. महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया में हर पहलू को सार्वजनिक करना सच्चाई और न्याय के हित पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है.