अमरावतीमहाराष्ट्र

14 से साइंस्कोर पर किसान प्रदर्शनी

कलेक्टर ने किया भाग लेने का आवाहन

* अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रेलचेल
अमरावती/दि.10– आत्मा की ओर से 14 फरवरी से साइंस्कोर मैदान पर 5 दिवसीय कृषि विकास परिषद व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. जिसमें मिर्जा एक्सप्रेस सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रेलचेल रहेगी. इसका लाभ लेने का आवाहन कलेक्टर सौरभ कटियार ने किया. वे जिलाधिकारी कार्यालय में कृषि प्रदर्शनी संबंधी बैठक में बोल रहे थे. मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, आरडीसी अनिल भटकर, आत्मा प्रकल्प संचालिका अर्चना निस्ताने उपस्थित थे.
बडे प्रमाण पर आयोजन होने से सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भरपूर प्रयत्न करने के निर्देश कलेक्टर ने इस समय कृषि विभाग को दिए. उन्होंने साइंस्कोर मैदान पर भरपूर सुरक्षा, दमकल, पेयजल, मोबाइल टायलेट, चिकित्सा सेवा सुविधा उपलब्ध करवाने कहा. सौरभ कटियार ने विद्यार्थियों का नॉलेज बढाने के लिए शालाओं से भी कृषि प्रदर्शनी को भेंट देने का नियोजन करने का आवाहन किया.
बैठक में बताया गया कि आधुनिक खेतीबाडी के तंत्रज्ञान और मशनरी के साथ- साथ अनेक बातों की जानकारी देनेवाले 200 स्टॉल रहेंगे. जिनमें 40 स्टॉल शासकीय विभागों के होंगे. 15 फरवरी शाम 7 बजे डॉ. मिर्जा रफी अहमद बेग का कार्यक्रम होगा. 16 फरवरी को कलश मराठी चैनल फेम साहिल पांढरे का कार्यक्रम और प्रवीण तिखे का हास्य के तीखे बोल सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

Back to top button