महाराष्ट्र

टोमेटो के दाम कम होेने से किसान हवालदिल

आवक बढ़ने से चिल्लर बाजार में 10 से 25 रुपए प्रति किलो से बिक्री

पुणे दि.28-टोमेटो की आवक बड़े पैमाने पर होने के कारण दाम में गिरावट आयी है. चिल्लर बाजार में प्रति एक किलो टोमेटो का दाम 60 से 80 रुपए कम होकर 10 से 25 रुपए तक पहुंचा है. रोपन खर्च, यातायात खर्च भी नहीं मिलने से किसान हवालदिल हो गये हैं.
राज्य में टोमेटो की बड़े पैमाने पर बुआई नाशिक, पुणे जिले के खेड, मंचर, नारायणगांव भागों में की जाती है. पश्चिम महाराष्ट्र के सातारा, सोलापुर परिसर में टोमेटो की बुआई की जाती है. गत दो सप्ताह से टोमेटो की आवक बढ़ने के साथ ही वाशी के बाजार समिति व पुणे के छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड में हर रोज साधारणतः 6 से 15 हजार पेटियों की आवक हो रही है. रविवार को टोमेटो की आवक दोगुनी बढ़ती है. दो सप्ताह से बाजार में 10 किलो टोमेटो को 60 से 100 रुपए तक दाम मिल रहे हैं.
* उत्पादन खर्च की अपेक्षा आय कम
टोमेटो यातायात खर्च, बुआई खर्च न मिलने से किसान हवालदिल हो गये हैं. बाजार समिति परिसर में साधारणतः एक किलो टोमेटो को प्रतिवारीनुसार पांच से दस रुपए किलो दाम मिल रहा है. लेनि टोमेेटो फेंक देने की बजाय बाजार समिति के परिसर में कम दाम में बिक्री करने की नौबत किसानों पर आयी है.

Back to top button