महाराष्ट्रवाशिम

36 गांव के किसानो ने सेंद्रिय खेती पर दिया जोर

माल की बिक्री घरपोच

वाशिम /दि. 7– जिले में 36 से अधिक गांव में किसानों ने रासायनिक तरीके के कृषि माल को अलग रख सामूहिक तरीके से सेंद्रिय खेती करने पर जोर दिया है. उत्पादित सेंद्रिय कृषि माल की मांग के मुताबिक घर-घर पहुंचकर बिक्री की जा रही है.
वाशिम तहसील के बाभुलगांव, साखरा, कोकलगांव, गणेशपुर, कानडी, खरोला, उकलीपेन, ब्रम्हा, केकतउमरा, बिटोडाटेली आदि गांव सहित जिले के 36 गांव के किसानों ने सेंद्रिय गट स्थापन कर सामूहिक तरीके से सेंद्रिय कृषि माल उत्पादन को प्रोत्साहन दिया है. कृषि विभाग की तरफ से इन किसानों को समय-समय पर मार्गदर्शन किया जाता रहने की जानकारी जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी आरीफ शहा ने दी है.

* सेंद्रिय कृषि माल को चाहिए स्वतंत्र बाजारपेठ
जिले में सेंद्रिय कृषि माल का उत्पादन बढाने के लिए अनेक किसान इच्छुक है. लेकिन माल उचित भाव से बिक्री होना महत्वपूर्ण है. इसके लिए जिले में सेंद्रिय कृषि माल बिक्री के लिए स्वतंत्र बाजारपेठ शुरु होना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button