तिलहन की खेती पर किसानों का जोर, गन्ने की सिर्फ १० फीसदी खेती
* खरीफ फसलों की अभी तक ७८.४१ प्रतिशत बुवाई
हिं.स./दि.१८
मुंबई – प्रदेश के किसानों ने खरीफ सत्र में इस वर्ष सबसे अधिक ९७ प्रतिशत तिलहन फसलों की बुवाई की है. जबकि गन्ना फसल की बुवाई सबसे कम १० प्रतिशत हुई है. वहीं कपास की बुवाई ९५ प्रतिशत है. दलहन की बुवाई ८२ प्रतिशत और खरीफ अनाज की बुवाई ५४ प्रतिशत हुई है. राज्य भर में खरीफ फसलों की अभी तक ७८.४१ प्रतिशत बुवाई हुई है. प्रदेश सरकार के कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में तिलहन फसल की बुवाई ४०.१८ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है. इसमें सूरजमुखी, सोयाबीन, मूंगफली, तिल समेत दूसरी फसल शामिल हैैं. तिलहन फसल की कुल बुवाई का क्षेत्र ४१.५८ लाख हेक्टेयर है. राज्य में कपास की बुआई ३९.८३ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है. राज्य में हर साल कपास की बुवाई ४१.७८ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में होती है. दलहन फसलों का २२.१८ लाख हेक्टेयर क्षेत्र है. जिसमें से १८.२४ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दलहन की बुवाई की है. खरीफ अनाज के फसलों के बुवाई क्षेत्र ३६.५६ लाख हेक्टेयर में से १९.५७ लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. इसमें धान, बाजरी, रागी, मक्का और अन्य फसल शामिल है. वहीं गन्ने की फसल की केवल ९० हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है. जबकि गन्ने की फसल का क्षेत्र ९.३५ लाख हेक्टेयर हैं. बॉ्नस * २१४ तहसीलों में १०० प्रतिशत से अधिक बारिश राज्य में १३ जुलाई तक ३५५ तहसीलों में से ९ तहसीलों में २५ से ५० प्रतिशत तक बारिश हुई है. ५० तहसीलों में ५० से ७५ प्रतिशत, ८२ तहसील ७५ से १०० प्रतिशत और २१४ तहसीलों में १०० प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. राज्य के अमरावती, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा, परभणी, औरंगाबाद, जालना अहमदनगर, नाशिक धुलिया, सोलापुर, सांगली, लातूर, हिंगोली समेत १७ जिलों में १०० प्रतिशत से अधिक बारिश हुइ
* किस विभाग में कितनी बुवाई विभाग बुवाई
विभाग बुवाई प्रतिशत
नाशिक विभाग ८४.८६
औरंगाबाद विभाग ९५.२८
लातूर विभाग ८४.१७
अमरावती विभाग ८९.१८
नागपुर विभाग ५७.९५
कोंकण विभाग २२.१४
पुणे विभाग १०७.९५
कोल्हापुर विभाग ८४.६२