![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-7-copy-6.jpg?x10455)
नागपुर/दि.7-जिले के मौदा तहसील के तारसा के किसानों को नवभारत फर्टीलायझर कंपनी की ओर से सेंद्रिय व जैविक खेती करने संबंधी आह्वान किया गया. इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि किशोर थुटूरकर व मोहन तायडे ने किसानों को सेंद्रिय व जैविक खेती किस प्रकार करते है, और इसके फायदे के बारे में बताया. तथा रासायनिक खेती के नुकसान के बारे में संपूर्ण मार्गदर्शन किया. इसी तरह भविष्य में सेंद्रिय खेती करना कितना जरूरी है, इस बारे में किसानों से चर्चा की. इस मार्गदर्शन कार्यक्रम में कृषि अधिकारियों ने किसानों को बताया कि, जमीन का स्वास्थ्य बिगडने का कारण रासायनिक खाद का अधिक इस्तेमाल करना है. इसलिए रासायिनक खाद का इस्तेमाल करने के बजाय किसानों ने सेंद्रिय व जैविक खेती करने पर जोर देना चाहिए. इस समय गांव के कार्तिक सोमनाथे, राकेश येडणे, रोहित गाभने, गणेश वंजारी, सोनु डहाके व अन्य किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.