अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों का कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन

सीएम के नाम जिलाधीश को सौंपा अपनी मांगों का पत्र

अमरावती /दि.17-पने विविध मांगों को लेकर जिले के किसानों द्वारा आज स्थानीय जिलाधीश कार्यालय पर भव्य मोर्चा ले जाने के साथ ही एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम जिलाधीश को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया.
आंदोलनकारी किसानों ने सातबारा को कोरा करने, सोयाबीन को 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल का दाम देने, नाफेड की सोयाबीन खरीदी में शर्तों को शिथिल करने, कृषि उपज के लिए भावांतर योजना लागू करने तथा कपास को 10 हजार रुपए प्रति क्विंटल का दाम दिये जाने की मांग उठाई. इस आंदोलन में सर्वपक्षीय शेतकरी समन्वय समिति के एड. नंदेश अंबाडकर, प्रकाश सावले, प्रवीण कोल्हे, अतुल ढोके, छोटू महाराज वसू, समीर जवंजाल, चंदू खेडकर, स्वप्निल फाटे, जगदीश बोंडे व नंदू खेरडे आदि सहित जिले के अनेकों किसानों ने हिस्सा लिया.

Back to top button