भंडारा-/ दि.12 लगातार फसल न होने व कर्ज से परेशान होकर एक किसान ने रेलगाडी के नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना तुमसर तहसील के बाम्हणी-देवाडी परिसर में बीते शुक्रवार की सुबह उजागर हुई. रात के समय मुंबई-हावडा रेल मार्ग पर दौडती रेलगाडी के नीचे छलांग लगाई होगी, ऐसा बताया गया.
रामदास हगरु कहालकर (60 बाम्हणी, तहसील तुमसर) यह रेलगाडी के नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. रामदास के पास 3 एकड खेती है, मगर पिछले कुछ वर्षों से लगातार बाढ, अतिवृष्टि और फसल में कीडे लगने के कारण खेत से कुछ भी फसल नहीं मिली. सहकारी संस्था, बैंक, साहुकार से लिया कर्ज कैसे अदा करे, इसकी चिंता उन्हें सता रही थी. इस बार वापसी की बारिश ने खडी धान की फसल तबाह कर डाली. जिसके कारण रामदास कहालकर निराश हो गए थे. गुरुवार की रात घर के लोग सो गए. उन्होंने किसी को कुछ न बताते हुए घर से बाहर निकलकर बाम्हणी परिसर में रेलवे पटरी पर दौडती रेलगाडी के नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार की सुबह उजागर हुई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. रामदास कहालकर के पीछे दो पुत्र, दो पुत्री ऐसा परिवार ह