केंद्र की तुअर खरीदी की तरफ किसानों ने फेरा मुंह
लक्ष्य 13.22 लाख टन, खरीदी 3.92 लाख टन हुई

मुंबई /दि.25– तुअर का गारंटी भाव से खरीदी करने का केंद्र सरकार का लक्ष्य फंस गया है. गारंटी भाव 7 हजार 550 रुपए तथा बाजार भाव औसतन 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल है. किसान गारंटी भाव से बिक्री करने की बजाय निजी बाजार में तुअर बेच रहे है. केंद्र द्वारा कुल 13.22 लाख टन तुअर खरीदी का लक्ष्य दिया गया है. लेकिन 22 अप्रैल तक केवल 3.92 लाख टन तुअर खरीदी हुई है.
केंद्रीय कृषि मंत्रालय में दी जानकारी के मुताबिक खडा अनाज और दाल बाबत आत्मनिर्भर होने के लिए और किसानों को आय की गारंटी देने के लिए देश में उत्पादित होने वाली तुअर, उदड और मसूर की शत-प्रतिशत खरीदी करने की घोषणा की थी. इसके मुताबिक आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगना और उत्तर प्रदेश इन प्रमुख राज्य में गारंटी भाव से खरीदी शुरु हुई है. केंद्र ने कुल 13.22 लाख टन तुअर खरीदी को मंजूरी दी. आंध्रप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगना में नाफेड और एनसीसीएफ के जरिए गारंटी भाव से खरीदी शुरु है. राज्य में नाफेड, एनसीसीएफ की खरीदी प्रक्रिया को समयावधि बढाकर दी गई है. 3 लाख 95 हजार 998 टन नाफेड तथा 1 लाख 14 हजार 572 टन एनसीसीएफ ऐसे कुल 5 लाख टन से अधिक खरीदी हुई है. खरीदी का लक्ष्य पूर्ण होने के कारण तुअर रजिस्ट्रेशन को 30 अप्रैल तक समयावधि बढाकर दी गई है, ऐसी जानकारी पणन महामंडल ने दी है.