महाराष्ट्र
गारंटी मूल्य नहीं मिलने से किसान संतप्त
हिंगोली/दि.26– सोयाबीन को उचित दाम नहीं मिलने से कई किसानों ने सोयाबीन घर में ही रखा है, किंतु वर्तमान स्थिति में त्यौहार, उत्सव रहने से पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए कम दाम में बिक्री करने किसान विवश हो गए. इन दिनों सोयाबीन को 4600 रुपए का गारंटी मूल्य घोषित करने पर भी बाजार में 4450 रुपए दर मिल रहा है. जिसके कारण आने वाले समय में बुआई, मशागत कैसे करें? यह सवाल किसान कर रहे है. सरकार ने 4600 रुपए के मुताबिक सोयाबीन को दाम देने के लिए मांग की जा रही है. ग्रीष्मावकाश के कारण घर में मेहमान आते है. हाथ में पैसा नहीं होगा तो खरीफ में बीज, खाद, औषधि कैसे खरीदें? यह सवाल किसानों के समक्ष निर्माण हो गया है.