महाराष्ट्र

राज्य के विभिन्न हिस्सों में पड रही तेज गरमी

विदर्भ के भी अधिकांश जिले हुए तपना शुरू

मुंबई/दि.16– इस समय राज्य के अधिकांश जिलों में गरमी का असर दिखाई देना शुरू हो गया है और गरमी के लिए कुख्यात रहनेवाले विदर्भ क्षेत्र के भी अधिकांश जिलों में वातावरण जमकर तपना शुरू हो गया है. वहीं अगले दो दिनों के दौरान विदर्भ सहित समूचे राज्य में जबर्दस्त गरमी पडनी पूरी संभावना जतायी जा रही है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम काफी हद तक सूखा रहेगा, वही 17 से 19 मार्च के दौरान कोेंकण व गोवा में हलकी व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा इस बार पश्चिम विदर्भ क्षेत्र में तापमान काफी अधिक रह सकता है और वर्धा जिले में तेज ग्रीष्म लहर का असर दिखाई दे सकता है.
बता देें कि, आज से ही तापमान ने 40 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर लिया है तथा जल्द ही तापमान और भी अधिक उछाल भर सकता है. जिसके चलते इस बार अप्रैल माह के प्रारंभ से ही अच्छी-खासी धूप चटक सकती है और मई माह के आते-आते तेज लु के थपेडे व भीषण गरमी के मौसम का सामना करना पड सकता है.

कहां कितना रहा तापमान (डि.से)
अमरावती – 39. 8
अकोला – 41.1
वाशिम – 39.5
यवतमाल – 37.5
बुलडाणा – 38.0
वर्धा – 40.0
नागपुर – 39.6
चंद्रपुर – 39.6
गोंदिया – 38.8
गडचिरोली – 37.6
मालेगांव – 38.8
कोल्हापुर – 38.1
मुंबई – 37.5
पुणे – 37.5
नांदेड – 37.2
नासिक – 37.1
बारामती – 37.1
सातारा – 36.7

Related Articles

Back to top button