पिंपरी दी.३१– तेज रफ्तार टैंकर द्वारा रास्ते के किनारे खड़े 6 लोगों को टक्कर मारे जाने की घटना से पिंपरी- चिंचवड़ के जुनी सांगवी परिसर में खलबली मच गई है.सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है जिसमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग निकला है.सांगवी पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
सांगवी पुलिस के अनुसार, यह हादसा जुनी सांगवी इलाके में हुआ है.यह डीजल टैंकर सांगवी फाटा से माकन चौक होकर जुनी सांगवी की ओर जा रहा था.तेज रफ्तार के चलते चालक ने टैंकर पर से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क से पैदल जा रहे छह लोगों को टक्कर मार दी. इसके बाद आगे एक इलेक्ट्रिक पोल से टकरा कर टैंकर रुक गया.
-
टैंकर चालक फरार
हादसे के बाद टैंकर चालक टैंकर मौके पर ही छोड़कर भाग निकला है.छह में चार घायलों की शिनाख्त हो चुकी है. हालांकि जिन दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है उनकी शिनाख्त कराने का काम जारी है.फिलहाल सभी घायलों का पास के अस्पताल में इलाज जारी है.इस हादसे के बारे में राधेश्याम बब्रुवान मुले (26) ने सांगवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.