* पिता की हालत गंभीर
* नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय महामार्ग के नैनपुर गांव के पास की घटना
गोंदिया/ दि.7 –तेज गति से जा रहे ट्रक ने मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस भीषण सडक दुर्घटना में दो बेटों के साथ मां की मौत हो गई. जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. यह दिल दहला देनेवाली घटना नागपुर-रायपुर राष्ट्रीय महामार्ग के नैनपुर गांव के पास शाम 7.30 बजे घटी. इस सडक दुर्घटना में 34 वर्षीय प्रीति तुलसीराम मेश्राम 6 वर्षीय चिन्मय मेश्राम व 12 वर्षीय एक पुत्र यह तीनों की मौत हुई है. जबकि पैसे से शिक्षक तुलसीराम मेश्राम गंभीर रूप से घायल हुए है. इन्हें नागपुर के अस्पताल में रेफर किया गया है.
लाखांदुर तहसील के धरतोडा में शिक्षक तुलसीराम मेश्राम उनकी पत्नी और दो बेटे मोटर साइकिल से देवरी की ओर जा रहे थे. इस दौरान एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मारी. सडक दुर्घटना की बात समझ में आते ही गांववासियों ने घटनास्थल पर दौडकर सहायता शुरू की. गांववासियों ने 108 क्रमांक की एम्बुलेंस बुलाकर गंभीर रूप से घायल तुलसीराम मेश्राम को इलाज के लिए नागपुर रवाना किया. जबकि पत्नी व उसके दो बेटों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तुलसीराम मेश्राम देवरी तहसील के देउलगांव में शिक्षक है. इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डुग्गीपार पुलिस थाने के थानेदार सचिन वांगडे अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. अज्ञात ट्क चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटर साइकिल घटनास्थल से 500 मीटर दूर तक घिसटते हुए गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर तीनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.