अमरावतीमहाराष्ट्र
अंबाडी के पास टाटा मेजीक वाहन की भीषण दुर्घटना
धारणी /दि. 7– धारणी तहसील के खारी ग्राम की कुछ महिला पारिवारिक कार्यक्रम निपटाकर वापस लौट रही थी तब धारणी के निकट स्थित अंबाडी के पास टाटा मेजीक क्रमांक एमएच 27-एक्स-9116 पुल के नीचे गिरने से भीषण दुर्घटना घटित हुई. इस हादसे में 8 महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गई. उन्हें उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि कुछ महिला मामूली रुप से घायल हुई है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के मुताबिक धारणी तहसील के खारी ग्राम की कुछ महिलाएं पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी. वहां से वह वापस लौट रही थी तब यह हादसा हुआ. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही धारणी पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस के दल ने पंचनामा कर घायलों के बयान दर्ज किए. मामले की जांच धारणी पुलिस आगे कर रही है.