
कारंजा/दि 11 – अज्ञात ट्रक ने प्लेजर दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पिता और उसकी बेटी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना 10 अप्रैल को दोपहर 1 बजे के दौरान शेलूबाजार रोड पर मुरंबी फाटा के पास हुई. दुर्घटना में मृतको के नाम अंबादास जावले (45) और आरती जावले (10) है. जबकि उषा जावले मामूली रुप से घायल हो गई.
जानकारी के मुताबिक प्लेजर दुपहिया पर पति-पत्नी और 10 साल की बेटी जा रहे थे तब अज्ञात ट्रक ने मुरंबी फाटा के पास दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में अंबादास जावले और आरती जावले नामक पिता-पुत्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उषा जावले मामूली रुप से घायल हुई. दुर्घटना की जानकारी जय गजानन रुग्णवाहिका के रुग्णसेवक दीपक सोनवणे ने रमेश देशमुख नामक रुग्णसेवक को दी. उन्होंने तत्काल सहायता की. साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही दल घटनास्थल आ पहुंचा. इश घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू की है.