गालीगलौच करने पर पिता-पुत्र ने की युवक की हत्या

नागपुर/दि.28– शराब के नशे में दोस्त के पिता से गालीगलौच करने पर पिता-पुत्र ने मिलकर एक युवक के सिर पर लाठी, ईंट और पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना मानकापुर थाना क्षेत्र में बुधवार 26 जून को दोपहर में 3.30 बजे के दौरान घटित हुई. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम मिनीमाता नगर निवासी राकेश प्रकाश गमे (25) है. जबकि आरोपी पिता-पुत्र के नाम एकनाथ महादेव राजुरकर (65) और मनोज एकनाथ राजुरकर (30) है. बताया जाता है कि, मृतक राकेश और आरोपी मनोज एक-दूसरे के दोस्त थे. राकेश कुछ काम निमित्त मनोज की मोटर साईकिल लेकर गया था. बुधवार 26 जून को मनोज की दुपहिया वापस देने के लिए राकेश दोपहर में 3.30 बजे के दौरान मनोज के घर पहुंचा. वहां दोनों शराब के नशे में रहने से उनमें विवाद हो गया. इस विवाद के चलते राकेश ने मनोज के पिता से गालीगलौच की. इस कारण संतप्त हुए मनोज और उसके पिता एकनाथ ने लाठी, ईंट और सिलबट्टे से राकेश पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया और उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button