भीषण सडक दुर्घटना में पिता और दो बेटों की मौत
मासूम छात्रों को शाला ले जाते समय हुई दुर्घटना
* शिक्रापुर-चाकण मार्ग की घटना
शिक्रापुर /दि. 7– बेटों को शाला में छोडने के लिए दुपहिया से जाते समय टेम्पो की टक्कर में पिता और दो मासूम बेटों की मृत्यु हो गई. यह घटना शिरुर तहसील के पिंपले जगताप गांव में शिक्रापुर-चाकण मार्ग पर सोमवार को सुबह 10 बजे के दौरान घटित हुई. इस भीषण दुर्घटना में मृतकों के नाम गणेश संजय खेडकर (36), तन्मय गणेश खेडकर (9) और शिवम गणेश खेडकर (5) है.
जानकारी के मुताबिक पिंपले जगताप निवासी गणेश खेडकर यह शिक्रापुर-चाकण मार्ग पर स्थित जिला परिषद शाला में तीसरी कक्षा में पढनेवाले तन्मय को छोडने के लिए दुपहिया वाहन से जा रहा था. उसके साथ छोटा बेटा शिवम खेडकर भी था. तब शिक्रापुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे टेम्पो के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए खेडकर की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, टेम्पो पलटी हो गया. इस भीषण दुर्घटना में गणेश सहित उसके दोनों बेटे गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पिता और दोनों बेटों ने दम तोड दिया. कुणाल मनोहर खेडकर (27) ने शिक्रापुर पुलिस स्टेशन में दी शिकायत के आधार पर आरोपी चालक ज्ञानेश्वर जीवन रणखंब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक रणखंब शराब के नशे में धूत था. इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त है.