महाराष्ट्र

भीषण हादसे में पांच वर्षीय बेटे के साथ पिता की मौत

कालखेड के पास दुध के वाहन ने मोटरसाइकिल को उडाया

शेगांव/दि.28 – दुध लेकर जा रहे वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में पांच वर्षीय बेटे के साथ पिता की मृत्यु हो गई. शेगांव से कालखेड मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर यह हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार संग्रामपुर तहसील के कुंदगांव में रहने वाले युवराज खोंड (37) यह अपने पांच साल के बेटे अभिजित को मोटरसाइकिल पर बिठाकर ले जा रहे थे. वहीं पातुर्डा से दुध लेकर जा रहे वाहन नंबर एमएच 28/एबी- 5193 शेगांव से पातुर्डा वापस जा रहा था तभी कालखेडा मार्ग पर दुध के वाहन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि पांच वर्षीय अभिजित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं उसके पिता युवराज गंभीर रुप से घायल हो गया. घटनास्थल से कुछ दूरी पर मौजूद कालखेड के विजय हेरोडे व सुरज सरदार इन युवकों ने एक वाहन व्दारा दोनों पिता, पुत्र को सईबाई मोटे उपजिला अस्पताल में दाखिल किया. इस दौरान डॉक्टरों ने अभिजित को मृत घोषित किया. युवराज खोंड के सिर व पैरों को गंभीर चोट लगने ने प्राथमिक उपचार कर उनको अगले उपचार के लिए अकोला में रेफर किया गया, लेकिन निजी अस्पताल में उपचार शुरु रहते समय उनकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही शहर पुलिस थाने के एएसआई श्याम पवार, पुलिस सिपाही मंगेश सोलंके, अजय सिरसोले ने घटनास्थल पहूंचकर पंचनामा किया. हादसे में पिता व पुत्र की मौत होने से कुंदेगांव में शोक का माहोैल बना हुआ है.

Back to top button