महाराष्ट्र

कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु पिता का जाति प्रमाणपत्र भी चलेगा

शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड का निर्णय

  • लाखों विद्यार्थियों को मिलेगी राहत

मुुंबई/दि.1 – राज्य में कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु दूसरा राउंड आज से शुरू हो रहा है. इस समय अमरावती सहित मुंबई महानगर विकास प्राधिकरण, पुणे, पिंपरी चिंचवड, नागपुर व नासिक में केंद्रीय ऑनलाईन पध्दति से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. किंतु कई विद्यार्थियों के पास जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं रहने के चलते उन्हें कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने हेतु काफी समस्याओें व दिक्कतों का सामना करना पड रहा था. जिन्हें राहत देने हेतु राज्य की शालेय शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने निर्णय लिया है कि, जिन विद्यार्थियों के पास खुद का जाति प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है, वे कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने हेतु फिलहाल अपने पिता के जाति प्रमाणपत्र को प्रस्तुत कर सकते है. राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के लाखों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.

Back to top button