महाराष्ट्र

दूध के मिलावट प्रकरण में एफडीए एक्शन मोड पर

राज्य में 1062 दूध के सर्वेक्षण नमूने विश्लेषण हेतु लिए

मुंबई /दि. 16– महाराष्ट्र में दूध के मिलावट प्रकरण उजागर हो रहे है. इस कारण उपाययोजना के रुप में शुरु किए गए अभियान के तहत बुधवार को संपूर्ण राज्य से एफडीए ने कुल 1062 दूध के सर्वेक्षण नमूने विश्लेषण हेतु लिए है. इन नमूनों की जांच की जानेवाली है. इसमें मिलावट पाए जाने पर उत्पादक व आपूर्तिकर्ता पर कार्रवाई की जाएगी.
अन्न व औषधि प्रशासन के आयुक्त राजेश नार्वेकर ने कहा कि, दूध मिलावट यह विषय गंभीरता से लिया गया है. मिलावट करनेवाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है. इसके मुताबिक बुधवार को संपूर्ण राज्य से दूध के सर्वेक्षण नमूने लेने का अभियान चलाया गया. नमूनों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित दूध विक्रेता, आपूर्तिकर्ता और उत्पादक पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा इस तरह का अभियान बार-बार चलाया जाएगा. नागरिकों को दूध व अन्न पदार्थ में मिलावट दिखाई देने पर एफडीए को जानकारी देने कहा गया है. दूध के सर्वेक्षण नमूने लेकर गुणवत्ता की जांच करने के लिए कुल 103 अधिकारियों को सूचना दी गई थी. 1062 दूध के सर्वेक्षण में से राज्य में बिक्री होनेवाले विविध ब्रांड के दूध के 680 पैकेट से और 382 खुले दूध के नमूने लिए गए है.

Back to top button