
मुंबई/ दि.20 – देश के चुनाव आयोग व्दारा शिवसेना नाम और चुनाव निशानी तीरकमान छिन लिये जाने से तमतमाए उबाठा नेता उध्दव ठाकरे ने देश में तानाशाही का दौर आने का डर व्यक्त किया है. सेना भवन में उबाठा के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक उपरांत मीडिया से बातचीत में ठाकरे ने कहा कि, उन्हें लगता है, अगला 2024 का चुनाव देश का आखरी चुनाव होगा. उन्होंने सीएम शिंदे और अमित शाह पर जोरदार हल्लाबोल किया.
उध्दव ठाकरे ने कहा कि, जो हालत आज शिवसेना की है, वह देश में किसी भी दल पर आ सकती है. अभी नहीं जागे तो तानाशाही होगी. चुनाव आयोग का फैसला अयोग्य है.