महाराष्ट्र

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की फीस माफ

उच्च शिक्षा मंत्री का ऐलान विवि नहीं वसूलेेंगे शुल्क

मुंबई/दि.29 – कोरोना संक्रमण के चलते अनाथ हुए बच्चों से विश्वविद्यालय फीस नहीं वसूल करेंगे. उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी है. सरकार के इस फैसले से अभिभावकों को गंवाने वाले विद्यार्थियों को काफी राहत मिलेगी. कोरोना की दूसरी लहर में राज्य में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कई बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. आय का साधन न होने के चलते अनाथ हुए बच्चों के सामने पढ़ाई जारी रखने में मुश्किल आ सकती है. इसीलिए राज्य के गैर कृषि विश्वविद्यालयों को छोड़कर दूसरे सभी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले ऐसे अनाथ बच्चों की फीस माफ करने का फैसला लिया गया है.
जल्द ही इस फैसले पर आधिकारिक मुहर लग सकती है. इस मुद्दे पर विचार के लिए राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने राज्य के सभी गैर कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ स सोमवार की दोपहर को एक बैठक की. बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि क्या ट्यूशन फीस छोड़कर विश्वविद्यालयों में लगने वाले लाइब्रेरी, कंप्यूटर, लैब, जिम बंद होने के चलते क्या इनकी भी फीस कम की जा सकती है? सामंत के मुताबिक इस मुद्दे पर हुर्ई चर्चा सकारात्मक रही है.

Related Articles

Back to top button