अमरावतीमहाराष्ट्र
शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय में प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार

अमरावती/ दि. 5– फरवरी माह 2025 मेंं एच.एस.सी बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम 5 मई को घोषित हुआ. श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 99.13 % रहा है.
महाविद्यालय मेें कुल 463 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. उसमें कुल 459 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए थे तथा 10 विद्यार्थी मेरिट सूची में आए है. विज्ञान महाविद्यालय की संस्कृति विनोद वानखडे ने 600 में से 552 अंक प्राप्त करके महाविद्यालय में प्रथम आने का सम्मान प्राप्त किया है. सभी प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. सभी विद्यार्थियो का महाविद्यालय द्बारा प्राचार्य डॉ. श्री जी. व्ही. कोरपे व सभी शिक्षक वृंद की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया गया.