
पुणे/दि.1 – शहर पुलिस दल में कार्यरत महिला पुलिस निरीक्षक शिल्पा चव्हाण ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या की. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला. विश्रांतवाडी पुलिस व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार शिल्पा चव्हाण शहर पुलिस दल में कार्यरत थी तथा उनके पास सामाजिक सुरक्षा विभाग शाखा का भी पदभार था.
शिल्पा चव्हाण ने इसके पूर्व मुंबई, औरंगाबाद सीआईडी में अपनी सेवाएं दी. कुछ साल पूर्व उनका तबादला पुणे कर दिया गया था और प्रथम विशेष शाखा में उनकी नियुक्ति की गई थी. उसके पश्चात उन्हें अपराध शाखा में स्थानतंरित किया गया.