पुणे./18 – मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खंडाला घाट की ढलान पर गुरूवार की देर रात एख कार की अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में पांच लोगों की मृत्यु हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. एक महिला भाग्यवश इस भीषण सडक हादसे में बच गई.
जानकारी के मुताबिक इस भीषण दुर्घटना में मृतको के नाम घाटकोपर निवासी अब्दुल रहमान खान (32), रत्नागिरी जिले के राजापुर निवासी अनिल सुनील सानप, वसीम साजिद काझी, मुंबई के कामोठे निवासी राहुलकुमार पांडे (30) और म्हातारपाडा, मुंबई निवासी आशुतोष नवनाथ गाडेकर (23) है. जबकि जख्मियों में चालक मच्छिंद्र आंबोरे (38), अमीरउल्ला चौधरी, दीपक खैराल का समावेश है. जो महिला इस हादसे में बच घई उसका नाम अस्फीया रईस चौधरी (25) है. बताया जाता है कि पुणे से मुंबई की तरफ जा रही कार क्रमांक एम.एच.14-ईसी-3501 में चालक के अलावा आठ यात्री सवार थे. सभी यात्री अलग-अलग स्थानों से मुंबई जाने के लिए कार में सवार हुए थे. यह कार मुंबई-पुणे द्रूतगति मार्ग पर ढेकू गांव की सीमा में पहुंची तब खंडाला घाट के ढलान पर चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया अज्ञात वाहन से पीछे से जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मृत्यु हो गई. एक महिला मामूली जख्मी हुई. चार गंभीर घायलो को कामोठे के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां एक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. चालक समेत अन्यो पर उपचार जारी है.