अकोलामहाराष्ट्र

मूर्तिजापुर में जोरदार मारपीट, एक मृत, आठ घायल

पारिवारिक विवाद में दो गुट आपस में भिडे

* सिरसो गायरान की घटना, गांव में पुलिस का तगडा बंदोबस्त
मूर्तिजापुर /दि.26– मूर्तिजापुर तहसील के सिरसो गायरान गांव में पारिवारिक विवाद के चलते दो गुटों में जमकर संघर्ष होने की घटना मंगलवार को घटित हुई. इस घटना में 19 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई और 8 लोग घायल हो गये. घायलों पर शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है. इनमें दो लोगों की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. घटना के बाद मूर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस ने गांव में तगडा बंदोबस्त तैनात किया है. इस घटना से गांव में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक मूर्तिजापुर तहसील में सिरसो गायरान नामक गांव है. यहां घुमंतू समाज की बस्ती है. यहां रहने वाले दो चचेरे भाईयों के परिवार में घरेलू कारणों से पुराना विवाद है. मंगलवार 25 मार्च को यह विवाद फिर हो गया. इस विवाद के चलते दोनों परिवारों में जमकर मारपीट शुरु हो गई. दोनों तरफ से लाठी, पत्थर कुल्हाडी से हमले किये गये. इस मारपीट में सिर पर कुल्हाडी लगने से गंभीर रुप से घायल हुए सूरज चंदू भोसले (19) नामक युवक की मृत्यु हो गई. इसके अलावा चंदू भोसले, रितेश भोसले सहित दोनों गुटों के चार से पांच सदस्य घायल हो गये. घायलों को उपचारार्थ मूर्तिजापुर के लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Back to top button