पुणे के होटल में भीषण आग, दो की जलकर मौत

पुणे/दि.13 – स्थानीय मार्केट यार्ड में गेट नं. 1 के पास स्थित होटल रेवल सिद्धी में सोमवार की देर रात 1 बजे के आसपास अचानक ही आगे लग गई. इस समय होटल के भीतर 3 कर्मचारी थे और होटल के शटर में अंदर से ताला लगा हुआ था. ऐसे में दमकल कर्मियों ने शटर को तोडा और भीतर फंसे तीन कर्मचारियों को बेसूध अवस्था में बाहर निकाला, जो बुरी तरह से झुलस भी गए थे. इन तीनों कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर दो कर्मचारियों की मौत हो गई.

Back to top button