महाराष्ट्र

डिप्लोमा प्रवेश के लिए पांचवी बार मिली समयावृध्दि

अस्थायी गुणवत्ता सूची ९ अक्टूबर को की जायेगी घोषित

पुणे/दि.३ – तकनीकी शिक्षा संचालनालय की ओर से (डीटीई) १०वीं और १२वीं के बाद का डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए चलाया जानेवाला प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन तरीके से प्रस्तुत करने तथा आवेदन की जांच करने की मुदत ६ अक्तूबर तक बढ़ाई गई है. १० अगस्त से शुरू हुई इस प्रक्रिया की पांचवी बार अवधि बढ़ाई गई है. बुधवार तक १०वीं के बाद का डिप्लोमा को प्रवेश के लिए ७४ हजार ६९२ विद्यार्थियों ने आवेदन भरने की प्रक्रिया पूरी की.
तकनीकी शिक्षा संचालनालय की ओर से १० वीं के बाद का इंजीनियरिंग डिप्लोमा (पॉलीटेक्नीक) तथा १२ वीं के बाद का फार्मसी, सरफेस कोटिंग टेक्नॉलॉजी, होटल मॅनेजमेेंट एंड केटरिंग टेक्नॉलॉजी ऐसा डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया १० अगस्त से चलाई गई है. ६ अक्तूबर तक आवेदन करने के लिए पांचवी बार समयावृध्दि की गई है.
इस दौरान अस्थायी गुणवत्ता सूची ९ अक्तूबर को घोषित होगी. उस संबंध में आपत्तियां दर्ज करने के लिए १० से १२ अक्तूबर ऐसी मुदत दी गई है. उसके बाद १४ अक्तूबर को अंतिम गुणवत्ता सूची घोषित होगी, ऐसी जानकारी डीटीई के संचालक डॉ. अभय वाघ ने दी है. विद्यार्थी व पालको के लिए प्रवेश प्रक्रिया का संपूर्ण टाईम टेबल और विस्तारपूर्वक जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हैे.

Back to top button