महाराष्ट्र

पांचवी, आठवी की छात्रवृत्ति परीक्षा ८ अगस्त को

मुंबई/दि.२१कोरोना के प्रभाव के कारण लगातार आगे धकेली जानेवाली पांचवी और आठवी की छात्रवृत्ति परीक्षा ८ अगस्त को होगी, ऐसी जानकारी शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने मंगलवार को दी. कोरोना नियमों का पालन करके यह परीक्षा होने की जानकारी गायकवाड ने ट्विट करके दी. यह परीक्षा लेने के लिए शालेय शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता देने का स्पष्ट कर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना दी. छात्रवृत्ति परीक्षा के संबंध में जानकारी देते समय वर्षा गायकवाड ने ट्विट किया है. २०२०-२१ वर्ष में पांचवी के लिए ली जानेवाली उच्च प्राथमिक छात्रवृत्ति परीक्षा व आठवी के लिए ली जानेवाली पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति परीक्षा कोरोना प्रतिबंधक नियम का पालन करके ८ अगस्त को लेने के लिए शालेय शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता दी गई है. परीक्षार्थियों को शुभकामना ऐसा उन्होंने ट्विट में कहा हैे.

Back to top button