अमरावतीमहाराष्ट्र

भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष पद के चुनाव में राडा

अंजनगांव सुर्जी शासकीय विश्रामगृह में पदाधिकारियों में विवाद

अंजनगांव सुर्जी /दि 9– भाजपा शहर और ग्रामीण अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया की अचानक घोषणा किे जाने पर जगह का नियोजन न होने से स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया. इस वजह से भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष पद का चुनाव रद्द कर दिया गया है.
स्थानीय शासकीय विश्रामगृह में 8 अप्रैल को दोपहर 3 बजे भाजपा अंजनगांव शहर व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष का चुनाव होना था. चुनाव के लिे ग्रामीण व शहर बााजपा पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे. मंडल अध्यक्ष के लिए 45 वर्ष आयु गुट की सीमा निर्धारित की गई थी. अचानक चुनाव प्रक्रिया व जगह का नियोजन को लेकर पदाधिकारियों ने हंगामा मचा दिया. हंगामे के बीच शहर मंडल अध्यक्ष के चुनाव संपन्न हुए वहीं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद का चुनाव कुछ समय के लिए रद्द कर दिया गया.

Back to top button