महाराष्ट्र

विधान परिषद का चुनाव आघाडी के रूप में लडो

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपने नेताओं को दिया निर्देश

मुंबई/दि.२० – विधान परिषद की पांच सीटों के लिए होने जा रहा चुनाव तीन पार्टियों की महाविकास आघाडी के माध्यम से एकजूट होकर लडते हुए अपेक्षित सफलता प्राप्त करने संगठित रूप से काम किया जाना चाहिए. इस आशय का निर्देश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने अपनी पार्टी के मंत्रियों की मुंबई में बुलायी गयी बैठक में दिये. बिहार चुनाव के परिणाम पश्चात राज्य के विपक्षी दल अब सरकार के खिलाफ और अधिक आक्रामक हो रहे है. ऐसे में सरकार द्वारा किये जा रहे कामों का प्रचार करने और जनता से संवाद साधने मंत्रियों ने कहीं पर भी कम नहीं पडना चाहिए, ऐसा भी राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने अपने मंत्रियों से कहा. मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में राकांपा प्रमुख शरद पवार ने अपनी पार्टी के मंत्रियों की बैठक लेते हुए कहा कि, पार्टी के मंत्रियों ने सरकार द्वारा किये जा रहे कामोें की सही व सटिक जानकारी लोगों तक पहुंचानी चाहिए. साथ ही विपक्षियों द्वारा फैलायी जा रही भ्रामक बातोें का प्रतिकार भी करना चाहिए. इसके अलावा इस बैठक में किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजे के तौर पर पहले चरण में दी गई राशि की जानकारी देते हुए दूसरे चरण के तहत मुआवजा कब और कैसे दिया जाये, इसके बारे में भी विचार-विमर्श किया गया. इस बैठक में कहा गया कि, विधान परिषद सीट हेतु पदवीधर व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पांच स्थानों पर चुनाव महाविकास आघाडी के बैनरतले लडा जा रहा है. इसकी जिम्मेदारी संबंधित जिलों के पालकमंत्री व संपर्क मंत्री पर सौंपी गयी है. लेकिन इसके बावजूद यदि तीनों दलों के बीच उत्तम संवाद और बेहतरीन समन्वय रहता है, तो सफलता और अधिक शानदार हो सकती है. अत: सभी ने साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए. इस बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई है कि, कोरोना की वजह से राज्य के राजस्व पर काफी परिणाम हुआ है. ऐसे में निधी की उपलब्धता के अनुसार सभी मंत्रियों के विभागों हेतु निधी उपलब्ध करायी जायेगी. अत: तीनों दलों से वास्ता रखनेवाले मंत्रियों में बेहतरीन समन्वय की भावना निर्माण करना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button