महाराष्ट्र

म्हाडा का आवेदन भरने अब ‘एप’ का पर्याय

ऑनलाईन ही होगी दस्तावेजों की पडताल

मुंबई- /दि.29 सर्वसामान्य नागरिकोें के घरों का सपना पूरा करनेवाले ‘म्हाडा’ ने अब अपने ड्रॉ की प्रक्रिया को और भी अधिक सरल करने का निर्णय लिया है. जिसके तहत ड्रॉ में शामिल होने हेतु आवेदन भरने के इच्छुक नागरिकों को ‘म्हाडा’ की वेबसाईट पर आवेदन भरने के साथ ही अब घर बैठे मोबाईल एप के जरिये आवेदन भरने की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. आवेदन करते समय आवेदकों द्वारा आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे. जिनकी जांच पडताल भी ऑनलाईन तरीके से ही होगी. ऐसे में पात्रता हेतु लगनेवाला समय कम हो जायेगा और ड्रॉ में विजेता रहनेवाले लोगों को कुछ ही दिनों के भीतर उनके सपनों का घर मिल लायेगा.
बता दें कि, आवेदकों को ‘म्हाडा’ में घर प्राप्त करने हेतु ड्रॉ की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ‘म्हाडा’ की वेबसाईट पर जाकर आवेदन भरना पडता है. ड्रॉ निकलने के बाद इसी वेबसाईट पर ड्रॉ का परिणाम भी घोषित किया जाता है. लेकिन अब यह पूरी सुविधा मोबाईल एप पर भी उपलब्ध होगी.

एप के फायदे
– ड्रॉ से संबंधित विज्ञापन घर बैठे मोबाईल पर देखे जा सकेंगे.
– योजना क्रमांक व घरों की संख्या भी मोबाईल पर दिखेगी.
– घर बैठे आवेदन किया जा सकेगा.
– ड्रॉ के लिए आवश्यक दस्तावेज ऑनलाईन पेश किये जा सकेंगे.
– एक ही क्लिक पर सभी पर्याय उपलब्ध होंगे.

Related Articles

Back to top button