दसवीं परीक्षा का आवेदन भरने अवधि बढ़ी
विद्यार्थी अब नियमित शुल्क सहित 20 दिसंबर तक आवेदन भर सकेंगे
मुंबई/दि.9-राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं की परीक्षा का ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अवधि बढ़ाई है. विद्यार्थी अब नियमित शुल्क सहित 20 दिसंबर तक आवेदन भर सकेंगे. इससे पूर्व अवधि गुरुवार 9 दिसंबर को खत्म हो रही थी. यह बढ़ाई गई अवधि नियमित, निजी, श्रेणी सुधार योजना अंतर्गत परीक्षा देेने वाले आदि सभी के लिए लागू रहेगी.
आवेदन भरते समय माध्यमिक शालाओं को तकनीकी व अन्य दिक्कतें आने की बात ध्यान में आने से यह अवधि बढ़ाकर दिए जाने की बात राज्य मंडल ने स्पष्ट की है. नई सुधारित समयसारिणी के अनुसार नियमित शुल्क सहित 20 दिसंबर तक एवं विलंब शुल्क सहित 21 से 28 दिसंबर इस कालावधि में दसवीं परीक्षा का ऑनलाईन आवेदन भर सकेंगे. माध्यमिक शालाओं ने सरल डेटाबेस पर से नियमित विद्यार्थियों के आवेदन भरने है. पश्चात 2 जनवरी तक शाला चलन डाऊनलोड कर बैंक में शुल्क भर सकते हैं. इसके बाद माध्यमिक शालाओं को प्री-लिस्ट मंडल में जमा करने की अंतिम अवधि 4 जनवरी है.