अकोला/दि. 20– बदलते मौसम और व्यवसायिक स्पर्धा के दौर में अत्याधुनिक खेती, तकनीकी ज्ञान, फसल पद्धति, कृषि माल प्रक्रिया सहित विपणन क्षेत्र के जानकारी किसानों के सामने रखने के लिए डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ द्वारा 20 सितंबर से तीन दिवसीय खरीफ शिवार फेरी आयोजित की गई है. पानी फाऊंडेशन के माध्यम से सामाजिक कार्य करनेवाले अभिनेता आमीर खान इस शिवार फेरी में शामिल होकर किसानों से संवाद करेंगे, ऐसी जानकारी विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. शरद गडाख ने पत्रकार परिषद में दी.
व्यवसायिक खेती का तकनीकी ज्ञान किसानों को अवगत करना समय की आवश्यकता हो गई है. उनके प्रत्यक्ष इस्तेमाल से किसानों को समृद्धि हो सकती है. विद्यापीठ के द्वारा आयोजित शिवार फेरी की 20 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से शुरुआत होगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो इसका उद्घाटन होगा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चव्हाण की विशेष उपस्थिति इस अवसर पर रहेगी. साथ ही उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कृषि मंत्री धनंजय मुंढे भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे, ऐसा कुलगुरु ने कहा.
* आमीर खान विशेष विमान से आएंगे
अकोला के शिवार फेरी में 21 सितंबर को अभिनेता आमीर खान शामिल होनेवाले है. विशेष विमान से वे सुबह 9.30 बजे अकोला शहर में पहुंचेगे. पश्चात दोपहर 3 बजे तक वे कृषि तंत्रज्ञान की जानकारी लेकर किसानों से संवाद करेंगे. नाम फाऊंडेशन व विद्यापीठ में करार हुआ है, ऐसा कुलगुरु डॉ. शरद गडाख ने कहा.