महाराष्ट्र

महापुरूषों पर फिल्म, सीरियल हेतु 1 करोड

विधानसभा में मुनगंटीवार की घोषणा

मुंबई दि. 11 – सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा में वचन दिया कि कोल्हापुर फिल्म सिटी की कायापालट कर वहां आधुनिक सुख सुविधा प्रदान की जायेगी. ऐसे ही छत्रपति शिवाजी महाराज और राष्ट्र पुरूष, समाज सुधारक के कार्यो पर आधारित सीरियल या फिल्म का अनुदान बढाकर 1 करोड रूपए तक दीए जायेंगे, ऐसा भी मुनगंटीवार ने घोषित किया.
इस संबंध में रोहित पवार, हरिभाउ बागडे, हसन मुश्रीफ, दीपक चव्हाण ने प्रश्न पूछे थे. इस पर कोल्हापुर के 78 एकड परिसर में फिल्म नगरी में फिल्म के लिए आगामी समय में अच्छी सुविधा उपलब्ध करेंगे, ऐसा मुनगंटीवार ने कहा. उन्होंने बताया कि अच्छी सुविधा और फिल्म निर्माण के लिए सेट पर्यटकों को लुभायेंगे. इससे रोजगार पैदा होंगे और राजस्व बढाने में भी मदद मिलेगी.
* ओटीटी कन्टेंट हेतु समिति
मुनगंटीवार ने सदन को बताया कि ओटीटी प्लैटफार्म पर अच्छे कंटेंट हेतु 5 विशेषज्ञों की समिति बनाई गई है. गुणवत्तापूर्ण मराठी फिल्मों के लिए अनुदान दिया जाता है. इस वर्ष 41 फिल्मों को अनुदान दिया गया है.

Related Articles

Back to top button