10 वीं की परीक्षा पर गुरूवार को होगी अंतिम सुनवाई
मुंबई/दि.1 – केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 वीं की परीक्षा रद्द किये जाने के बाद राज्य सरकार ने भी राज्य शिक्षा मंडल की ओर से ली जानेवाली कक्षा 10 वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया था. जिसे पुणे निवासी सेवानिवृत्त प्राध्यापक धनंजय कुलकर्णी ने एक जनहित याचिका के जरिये चुनौती देते हुए मांग की थी कि, राज्य सरकार द्वारा इस संदर्भ में लिये गये निर्णय को रद्द किया जाये और कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं ली जाये. इस याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिपांकर दत्ता तथा न्यायमूर्ति ए. जी. कुलकर्णी के समक्ष आज की सुनवाई खत्म हो गयी है. वहीं इस मामले में अगली सुनवाई गुरूवार 3 जून को होगी.
कक्षा 10 वीं की परीक्षा के संदर्भ में राज्य सरकार का निर्णय ही कायम रखा जाये, इस मांग को लेकर उच्च न्यायालय में दो हस्तक्षेप याचिका भी दायर हुई है. ऐसे में आज हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर फैसला देने से इन्कार किया. साथ ही याचिकाकर्ता धनंजय कुलकर्णी को राज्य सरकार की ओर से जारी निर्णय की प्रतिलिपी के साथ हाईकोर्ट में नई रिपोर्ट पेश करने कहा. जिसके बाद मुंबई हाईकोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट की ओर से सीबीएसई की परीक्षा के संदर्भ में लिये जानेवाले निर्णय को देखते हुए अगली सुनवाई 3 जून को करने का फैसला किया है.