महाराष्ट्र

पांचवी व आठवी छात्रवृत्ति परीक्षा के अंतिम नतीजे घोषित

पुणे/दि.14- राज्य परीक्षा परिषद द्वारा ली गई कक्षा पांचवी व आठवी के छात्रवृत्ति परीक्षा के अंतिम नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए. इसमें पांचवी का परीक्षा फल 22. 31 तथा आठवीं का परीक्षा फल 16.60 रहा. कक्षा पांचवी के 16 हजार 537 और आठवी के 14 हजार 714 छात्र स्कॉलरशिप के लिए पात्र हुए है, यह जानकारी परीक्षा परिषद की आयुक्त शैलजा दराडे ने दी.
छात्रवृत्ति परीक्षा 12 फरवरी को पूरे राज्य में ली गई थी. इसमें पांचवी के 5 लाख 32 हजार 876 छात्रों ने पंजीयन किया था. प्रत्यक्ष में परीक्षा देने वाले 5 लाख 14 हजार 131 छात्रों में से 16 हजार 537 छात्र छात्रवृत्ति के लिए पात्र हुए है. तथा आठवी के 3 लाख 67 हजार 802 छात्रों का पंजीयन किया गया था, इनमें से 56 हजार 32 छात्रों ने परीक्षा दी. इनमें से 14 हजार 715 छात्र पात्र हुए है. छात्रवृत्ति प्राप्त छात्रों की सूची, जिला निहाय सूचीwww.mscepune.in और httpp://www.mscepuppss.in इस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है.

Related Articles

Back to top button