रत्नागिरी/दि.3 – 8 दिन पहले दापोली में हुए भीषण सडक हादसे में गंभीर रुप से घायल हुई भूमि सावंत का अंतत: इलाज के दौरान निधन हो गया. लाठी-काठी स्पर्धा में तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर सुवर्ण पदक प्राप्त कर चुकी भूमि सावंत का हाल ही में लाठी-काठी स्पर्धा हेतु राष्ट्रीय निर्णायक पंच के तौर पर चयन हुआ था. साथ ही बीते दिनों ही दिल्ली में हुई स्पर्धा में भूमि सावंत ने महाराष्ट्र के लिए सुवर्ण पदक हासिल किया था. जिसके चलते दापोली में भूमि सावंत का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था और इसी सत्कार समारोह में शामिल होने के बाद भूमि सावंत अपने घर की ओर वापिस लौट रही थी. लेकिन बीच रास्ते में सडक हादसे का शिकार होकर बुरी तरह घायल हो गई थी. उक्त सडक हादसे में 7 लोगों की मौत हुई थी. वहीं भूमि सावंत की बहन इस हादसे में बाल-बाल बच गई थी. गंभीर रुप से घायल हुई भूमि सावंत को इलाज हेतु मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उसका 8 दिनों तक इलाज चला. परंतु इलाज के दौरान भूमि सावंत ने आज दम तोड दिया.