महाराष्ट्र

आखिरकार सिंगल फेज लाइन हुई शुुरु

प्रहार संगठना के प्रयास सफल

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२१ – विगत दो माह से तहसील अंतर्गत आनेवाले पाला खेत शिवार में सिंगल फेज की लाइन बंद थी. जिसकी वजह से खेत में काम करने वाले मजदूरों को व किसानों को वन्य प्राणियों व सांप, बिच्छूओं से इनकी जान को खतरा होने पर प्रहार संगठना व्दारा महावितरण कंपनी को सिंगल फेज लाइन शुरु करवाने के लिए निवेदन किया गया.
निवेदन में महावितरण कंपनी को खेतों में रहने वाले खेतीहार मजदूरों व किसानों की व्यथा से अवगत करवाया गया. इस पर महावितरण व्दारा सिंगल फेज लाइन शुरु कर दी गई. लाइन पूर्ववत शुरु किए जाने पर कार्यकारी अभियंता अवघड का प्रहार संगठना व्दारा पुष्प प्रदान कर सत्कार किया गया. इस समय पाला के सरपंच अजय राउत, उपसरपंच चंपत नेवारे, प्रहार जेष्ठ कार्यकर्ता नरेंद्र सोनागोते, राजू बिसांद्रे, किशोर वानखडे, अंजूमन शाह उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button