महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंतत: तिरूपति में शिव प्रतिमा संबंधी विवाद हुआ खत्म

सेना नेता मिलींद नार्वेकर ने की सफलतापूर्वक मध्यस्थता

मुंबई/दि.3– महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति या फोटो रहनेवाले वाहनों को तिरूपति देवस्थानम् के टोल नाकों पर अडाये जाने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते महाराष्ट्र में तिरूपति देवस्थानम् के प्रति जबर्दस्त रोष निर्माण हुआ था. चूंकि शिवसेना के सचिव मिलींद नार्वेकर भी तिरूपति देवस्थानम् बोर्ड के सदस्य है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय जुन्नरकर ने ट्विटर के जरिये नार्वेकर से इस मसले को हल करने का निवेदन किया था. जिसकी त्वरित दखल लेते हुए नार्वेकर ने इस समस्या को हल कर दिया है. इस संदर्भ में मिलींद नार्वेकर ने तिरूपति देवस्थानम् के व्यवस्थापकीय प्रमुख धर्मा रेड्डी को पत्र लिखने के साथ ही उनसे व्यक्तिगत तौर पर भेंट भी की और उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति उपहार स्वरूप में प्रदान की. जिसे रेड्डी द्वारा सम्मानपूर्वक स्वीकार किया गया. इससे संबंधित वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया है. जिसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि, अब तिरूपति देवस्थानम् में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर कोई विवादवाली स्थिति नहीं है.

Related Articles

Back to top button