महाराष्ट्र

वित्तमंत्री अजित पवार ने अंतिम दो दिन में दी 1 हजार 690 करोड के काम को मंजूरी

अकेले पुणे जिले के लिए 1293 करोड की निधि

नाशिक/ दि.30– वित्त व नियोजन मंत्री अजित पवार निधि वितरण में दोगलापन करने का शिवसेना से दूर हुए मंत्री व विधायकों की नाराजी का एक कारण बताया गया. अंतिम दो दिन में सरकार ने मंजूर किये 1 हजार 690 करोड के काम में से अकेले पुणे जिले के विकास के लिए 1 हजार 293 करोड रुपए की निधि को मंजूरी दी गई.
पवार ने इस बात से इंकार करते हुए निधि का वितरण नियमानुसार ही किया गया, ऐसा स्पष्ट किया. फिर भी उनके काम की गति अंतिम क्षण तक दिखाई दी. पवार कोरोना के कारण क्वारेटाइन है फिर भी सरकार के अंतिम दो दिन में जारी किये गए शासन निर्णय में पुणे जिले के विकास कामों के लिए सबसे ज्यादा निधि मंजूर की गई. इस दो दिन में 112 शासनादेश जारी किये गए. इसके व्दारा विभिन्न विभाग के 1609 करोड रुपये के कामों को मंजूूरी दी गई. जिसमें पुणे के अलावा जेजुरीगड तिर्थक्षेत्र विकास के लिए 349 करोड, संभाजी महाराज समाधि स्थल विकास के लिए 269 करोड और नगरपालिका, परिषद, पंचायत के लिए 665 करोड रुपए की निधि दी गई.

Related Articles

Back to top button