धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड के आर्थिक संबंध
अंजली दमानिया का आरोप, सातबारा का दाखिला दिखाया
मंबई/ दि. 25– बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर हत्या की गई. इस प्रकरण में मंत्री धनंजय मुंडे के नजदीकी माने जानेवाले वाल्मिक कराड सूत्रधार रहने का आरोप किया जा रहा है. इस कारण अब राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकरण से विपक्ष ने सत्तारूढों को आडे हाथों लेना शुरू किया है. अब इस प्रकरण से सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने मंत्री धनंजय मुंडे पर आरोप किए है. साथ ही उन्होंने ट्वीट कर मुंडे और कराड की जमीन का सातबारा शेयर किया है.
मंत्री धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड की जमीन रहने का आरोप दमानिया ने किया है. इस बाबत उन्होंने डिजिटल सातबारा शेयर किया है. पोस्ट में अंजली दमानिया ने कहा है कि धनंजय मुंडे और वाल्मिक कराड की एकत्रित जमीन है. उन्होंने सबूत के तौर पर डिजीटल सातबारा शेयर किया. पत्रकारों को दी गई प्रतिक्रिया में अंजली दमानिया ने कहा कि अंबेजोगाई तहसील के एक गांव में जमीन है. उस जमीन का डिजिटल सातबारा डाउनलोड किया है. इसमें 88 एकड जमीन धनंजय मुंडे व वाल्मिकी कराड के नाम पर बिक रही है. इसका मतलब उनका आर्थिक संबंध अधिक है और इसी से लोगों को पता चलेगा कि यह लोग अलग नहीं है. उनकी कंपनी एक साथ, जमीन एक साथ, उनके व्यवहार भी एक साथ, उनकी दहशत भी एक साथ, ऐसा आरोप दमानिया ने किया है.
* बीड में मास्टर माइंड की गिरफ्तारी के लिए निकलेगा सर्वदलीय मोर्चा
मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख के हत्याकांड को 15 दिन बीत गये है फिर भी अभी तक तीन आरोपी फरार रहने से जिले में तीव्र असंतोष है. इस पृष्ठभूमि पर बीड में सर्वदलीय नेताओं की बैठक संपन्न हुई. इसमें 28 दिसंबर को जिले में मोर्चा निकालने का आयोजन किया गया है. हत्याकांड के मास्टर माइंड गिरफ्तार किए जाने की प्रमुख मांग के लिए यह मोर्चा रहनेवाला है.