महाराष्ट्र
आठ रेल्वे अधिकारियो के खिलाफ एफआयआर
मुंबई/दि.15 – निजी कंपनियों से मिलीभगत कर ज्यादा किमत पर सामानों की खरीदी कर रेल्वे को 22 करोड रुपए से ज्यादा का चूना लगाने के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरों ने आठ रेल्वे अधिकारियों के खिलाफ एफआयआर दर्ज की है. इन आरोपियों में कुर्ला में तैनात तत्कालीन वरिष्ठ विभागीय इलेक्ट्रिकल इंजी. वेद प्रकाश, कुर्ला के तत्कालीन असिस्टेंड डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजी. विजय कुमार, विद्या विहार के सिनीयर मटेरियल मेनेजर सुरेश कापरे, सिनियर सैक्शन इंजी. सुरेशचंद्र बारिया, डी.डी. सोरठे, विद्या विहार के चीफ ऑफीस सुपरिटेंड एच.एस. गोम्स व अंजली गुप्ता तथा कुर्ला के डिविजनल इलेक्ट्रीकल इंजी. अरुण प्रताप श्रीराम का समावेश है.