
मुंबई/दि.७ – डॉक्टरों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में स्टैंडअप कॉमेडियन सुनील पाल के खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. पाल ने अपनी वेबसाइट और फेसबुक के जरिए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने डॉक्टरों के लिए चोर, शैतान, बेईमान जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों पर मानव अंगों की तस्करी का आरोप लगाया था. इससे नाराज असोसिएशन ऑफ मेडिकल कंसल्टंट संगठन की अध्यक्ष डॉ. सुष्मिता भटनागर ने अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत की. जिसके आधार पर पुलिस ने पाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2), 500 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया है.
-
वीडियो में ये कहा
वीडियो में पाल ने कहा कि डॉक्टर भगवान का रुप होते हैं. लेकिन 90 फीसदी डॉक्टरों ने दानव का रुप धारण कर लिया है. मरीजों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है. गरीबों को डराया जाज रहा है. उन्हें यह कहकर परेशान किया जा रहा है कि बेड. पलाज्मा और दवा नहीं है. मरने के बाद भी मरीजों के नाम पर बिल बनाए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को जबरन कोविड पॉजिटीव बताकर अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है. शरीर से अंग निकालकर उनकी तस्करी की जा रही है.
-
विवाद बढ़ने के बाद मांगी माफी
सुनील पाल ने गुरुवार को जारी वीडियो संदेश में कहा कि मेरे खिलाफ अंधेरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई है. कुछ लोगों का आरोप है कि मैंने डॉक्टरों और मेडिकल टीम के लिए अपशब्द कहे हैं. मैंने आसपास के वातावरण को देखते हुए थोड़ा बहुत कहा. डॉक्टर भगवान का रुप हैं लेकिन कहीं कुछ गड़बड़ होती है तो पेशा बदनाम होता है. नीम हकीम खतरा ए जान और 100 में से 80 बेईमान फिर भी मेरा देश महान जैसी कहावतें किसी वजह से बनी है. फिर भी मेरी बात से किसी का दिल दुखा हो तो मैं माफी मांगता हूं.