मुंबई./ दि.29 – कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान हवा में तलवार लहराने के मामले में महाविकास आघाडी सरकार के दो मंत्रियों असलम शेख और वर्षा गायकवाडा समेत पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दोनो मंत्रियों के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट और मुंबई पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
दरअसल, कांग्रेस के अल्पसंख्य विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरान प्रतापगढी के मुुंबई दौरे के दौरान एक स्वागत कार्यक्रम हुआ था. इसमें शेख, गायकवाड और प्रतापगढी हवा में तलवार लहराते नजर आए थे. शेख ने खुद सोशल मीडिया के जरिए कार्यक्रम की तस्वीरे साझा की थी. इसके बाद भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने मुंबई से शिकायत करते हुए कहा था कि वह इस मामले में भी एफआईआर दर्ज कर अपनी निष्पक्षता का सबूत दे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में आर्म्स एक्ट की धारा 4, 27 के साथ बॉम्बे पुलिस कानून की धारा 37 (1) (3), 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद जश्न मनाने के दौरान हवा में तलवार लहराने के आरोप में पुलिस ने कंबोज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की थी.