महाराष्ट्र

महेश मांजरेकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कार की टक्कर के बाद मारपीट का आरोप

मुंबई/दि.१७  – बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर महेश मांजरेकर के खिलाफ महाराष्ट्र के पुणे में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि महेश मांजरेकर ने उसे थप्पड़ मारा और उसके खिलाफ अपशब्द कहे. शिकायतकर्ता के मुताबिक, उसकी कार महेश मांजरेकर की कार से टकरा गई थी, जिसके बाद फिल्मकार के उसे थप्पड़ मारा और अपशब्द कहे. यावत पुलिस थाने के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर यावत गांव के करीब हुई, जिसके बाद पुलिस ने महेश मांजरेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता कैलाश सतपुते ने आरोप लगाया कि मांजरेकर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसके कारण उसकी कार अभिनेता की कार से पीछे से टकरा गई.

Back to top button