एसी का विस्फोट होने से मुंबई में विधायक निवास में बांगर के कमरे में आग
हादसे के समय विधायक नहीं थे कमरे में

* फायर ऑडीट नहीं हुआ
मुंबई /दि. 8– मंत्रालय से सटकर स्थित आकाशवाणी विधायक निवास में रुम नं. 313 में एसी के विस्फोट के कारण आग लग गई. सुबह करीबन 5 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. उस समय रुम नं. 313 यह शिंदे सेना के विधायक संतोष बांगर का है. घटना के समय वे कमरे में नहीं थे. वे दिल्ली दौरे पर गए थे. इस कारण अनुचित घटना टल गई. इस आग के कारण फिर से एक बार विधायकों की सुरक्षा का प्रश्न उपस्थित हुआ है. आकाशवाणी विधायक निवास में लगाई गई अग्निरोधक व्यवस्था कालबाह्य होने की बात भी सामने आई है. इसके अलावा इमारत का फायर ऑडीट भी न होने का आरोप किया जा रहा है.
सुबह के समय लगी आग के कारण तत्काल अग्निशमन दल घटनास्थल पहुंच गया और आग को काबू में कर लिया. इसमें कोई भी जीवितहानी नहीं हुई. तीसरी मंजिल के रुम नं. 313 का नुकसान हुआ है. राज्य के मुंबई शहर के बाहर के विधायकों को मुक्काम करने का स्थल यानी एकमात्र आकाशवाणी विधायक निवास है. ऐसी परिस्थिति में यदि विधायक निवास सुरक्षित नहीं होगा तो भविष्य में बडी दुर्घटना का सामना भी करना पड सकता है. इस कारण इस घटना से दहशत निर्माण हो गई है. इसके पूर्व मंत्रालय में भी आग की घटना घटित हुई है. इस कारण संबंधित अधिकारियों पर राज्य सरकार द्वारा तत्काल कार्रवाई करने की मांग शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड ने की है. इस बाबत मुंबई में जाने के बाद घटनाबाबत और जानकारी ली जाएगी, ऐसा विधायक संतोष बांगर ने कहा.