अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कॉटन मार्केट की सब्जी मंडी में लगी आग, तीन दुकाने जलकर खाक

वेल्डींग जारी रहते समय उडी चिंगारी से हुआ अग्निकांड, लाखों का नुकसान

अमरावती/दि. 13 – स्थानीय पुराना कॉटन मार्केट परिसर स्थित सब्जी मंडी की तीन दुकानों में आज दोपहर बाद अचानक ही आग लग गई. जिसके चलते तीनों दुकानों में रखा, आलू, प्याज, व लहसून का स्टॉक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के 5 वाहनों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरु किया. लेकिन तब तक लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका था.
पता चला है कि, पुराना कॉटन मार्केट परिसर स्थित सब्जी मंडी में शंकर रामभाऊ खारकर नामक व्यक्ति की दुकान क्रमांक 1 में टीन लगाने हेतु वेल्डींग का काम चल रहा था और वेल्डींग का काम जारी रहते समय उडी चिंगारी की वजह से दुकान में रखे बोरों ने आग पकड ली और यह आग देखते ही देखते फैलने लगी. जिसके चपेट में खारकर की दुकान के ठीक पीछे स्थित शेख अकबर शेख हैदर की दुकान क्रमांक 14 व गजानन देवीदास लकडे की दुकान क्रमांक 12 भी आ गई और इन तीनों दुकानों में रखे आलू, प्याप व लहसून का स्टॉक जलकर खाक हो गया.
इस अग्निकांड की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग के 5 दमकल दस्ते तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरु किया. जिसके बाद इस आग पर काबू पाया गया.

* तिवसा के पास जंगल क्षेत्र में लगी आग
हर साल की तरह इस वर्ष भी गर्मी का मौसम शुरु होते ही जंगल क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं सामने आने शुरु हो गई है. जिसके तहत आज तिवसा शहर के पास सारखी रोड स्थित जंगल परिसर में अचानक ही आग लग गई. इसकी जानकारी मिलते ही तिवसा नगर पंचायत के दमकल दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस आग को बुझाने का काम शुरु किया तथा थोडी ही देर बाद इस आग पर काबू पा लिया गया.

Back to top button