
धारणी /दि.22– धारणी तहसील के कलमखार गांव के अर्पित राधेश्याम राठोड के खेत की गेहूं की खडी फसल को आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. धारणी नगर पंचायत के अग्निशमन दल ने घटनास्थल पहुंचकर आग को नियंत्रित किया.
कलमखार गांव शिवार के अर्पित राठोड के खेत में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की जानकारी है. बताया जाता है कि, 4 एकड खेत में गेहूं की फसल शत-प्रतिशत जलकर खाक हो गई. शासकीय सहायता मिलने की मांग संबंधित किसान ने की है. यह घटना शुक्रवार 21 मार्च की शाम 6.30 बजे के दौरान घटित हुई. इस आग से संबंधित किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.