
मुंबई /दि.25– धारावी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सायन-बांद्रा लिंक रोड की दक्षिण लेन पर निसर्ग उद्यान के फूटपाथ के निकट रास्ते के किनारे खडे और सिलेंडर लदे एक ट्रक में अचानक ही आग लग गई. जिसके चलते वाहन में लदे 10 से 12 सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. सौभाग्य से इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई. लेकिन इस ट्रक के आसपास खडे करीबन 3 से 4 वाहनों का इस आग की वजह से नुकसान हुआ है. सिलेंडर लदे ट्रक के वाहन चालक को पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है. वहीं 19 दमकल वाहनों के जरिए इस आग पर काबू पाया गया. वहीं दूसरी ओर धारावी की विधायक ज्योति गायकवाड ने इस घटना को लेकर प्रशासन पर सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि, अति ज्वलनशिल सिलेंडरों की ढुलाई करनेवाले ट्रक को इतनी भीडभाडवाले परिसर में आने और पार्किंग करने कैसे दिया गया. इस मामले की सघन तरीके से जांच होनी चाहिए.